प्राचार्य टी. संवर्ग काउंसलिंग मे 821 अभ्यर्थी उपस्थित
रायपुर, । टी. संवर्ग के व्याख्याता/व्याख्याता एल बी./प्रधानपाठक पूर्व माध्य. शाला की काउंसलिंग प्रक्रिया 20 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक आयाेजित की गई। काउंसलिंग प्रक्रिया में 842 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमे से 821 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए उपस्थित हुए।
उप संचालक नोडल अधिकारी (स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, छत्तीसगढ़ शासन नवा रायपुर अटल नगर) से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार प्राचार्य टी. संवर्ग हेतु काउंसलिंग की ओपन ऑनलाईन प्रक्रिया शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर, रायपुर में 20 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक की गई।