प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा
रायपुर, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज साेमवार काे छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे संगठन की समीक्षा करेंगे। वे आगामी रणनीति काे लेकर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे।
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन से मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट आज राजीव भवन में आयोजित पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी एवं वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे। इसके बाद सचिन पायलट प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगे। उसके बाद जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक लेंगे। मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे।