रायपुर के तेलीबांधा में खड़े वाहन से टकराई स्कूटर , एक की माैत दाे गंभीर
रायपुर,। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में बीती देर रात तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़क किनारे खड़े टाटा एस वाहन से जा टकराई। हादसे में एक युवक की माैके पर ही माैत हाे गई, जबिक दाे युवक गंभीर रूप से घायल है। आस-पास के लाेगाें की सूचना पर तेलीबांधा पुलिस ने घायलों को तत्काल मेकाहारा अस्पताल रवाना किया गया।
तेलीबांधा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती देर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच तीन युवक इलेक्ट्रिक स्कूटर (सीजी 04 एनडब्ल्यू 3417) में सवार होकर घुमने निकले थे। इसी बीच अनियंत्रित स्कूटर सड़क किनारे खड़े टाटा एस वाहन से जा टकराई।