साय मंत्रिपरिषद की बैठक 14 नवंबर को, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
रायपुर,। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आगामी 14
नवंबर को मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह
बैठक मंत्रालय (महानदी भवन) में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में
राज्य के किसानों, विधानसभा सत्र और जनजातीय गौरव दिवस से जुड़े कई अहम
मुद्दों पर चर्चा होगी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार,
बैठक में धान खरीद की तैयारी और समर्थन मूल्य पर खरीद व्यवस्था की अंतिम
समीक्षा की जाएगी। किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा की जा रही
व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की संभावना है।
वहीं कैबिनेट बैठक में
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथि भी तय की जा सकती है। माना जा
रहा है कि सत्र के दौरान वित्तीय और प्रशासनिक कार्यों से जुड़े कई
महत्त्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी।
इसके साथ ही जनजाति गौरव दिवस
(15 नवंबर) के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संभावित आगमन को लेकर
सुरक्षा, स्वागत एवं आयोजन संबंधी तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी।
राज्य सरकार इस आयोजन को जनजातीय समाज के गौरव और योगदान को समर्पित विशेष
अवसर के रूप में मनाने की तैयारी में जुटी है।















