नाै आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी
रायपुर, । छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार काे नाै आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसका आदेश गृह विभाग ने जारी किया है।
आईपीएस प्रभात कुमार को पुलिस अधीक्षक, विशेष आसूचना शाखा पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर, आईपीएस विकास कुमार को पुलिस अधीक्षक विशेष आसूचना शाखा पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर, आईपीएस पूजा कुमार को पुलिस अधीक्षक (रेडियो) बिलासपुर, आईपीएस मयंक गुर्जर को सेनानी, 15वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बीजापुर, आईपीएस संदीप कुमार पटेल को 16वीं वाहिनी, छस बल नारायणपुर, आईपीएस राजनला स्मृतिक को पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बघेरा (दुर्ग) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा रॉबिन्सन गुरिया को पुलिस अधीक्षक जिला नारायणपुर, चिराग जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-चौकी, उमेश प्रसाद गुप्ता को सेनानी 14वीं वाहिनी छस बल धनोरा (बालोद) की जिम्मेदारी दी गई है।