83 के हुए महानायक अमिताभ बच्चन, जलसा के बाहर फैंस का सैलाब
महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन हर साल की तरह इस बार भी 10 अक्टूबर की आधी रात को उनके बंगले 'जलसा' के बाहर हजारों की तादाद में फैंस उमड़ पड़े। किसी के हाथों में पोस्टर थे, तो कोई बिग बी के डायलॉग्स दोहराते हुए झूम रहे थे।
जैसे ही घड़ी ने बारह बजाए, "हैप्पी बर्थडे अमिताभ बच्चन" के नारों से सड़के गूंज उठीं। फैंस ने अमिताभ बच्चन के हिट गानों जैसे 'खईके पान बनारसवाला', 'जुम्मा चुम्मा दे दे' और 'डॉन' पर जमकर डांस किया। मुंबई की सड़कों पर अमिताभ बच्चन के बड़े-बड़े पोस्टर्स और कटआउट्स लगाए गए थे, जो एक मिनी फेस्टिवल जैसा नज़ारा पेश कर रहे थे। कई फैंस पारंपरिक कपड़ों में पहुंचे और फूलों की माला लेकर 'जलसा' के बाहर खड़े होकर अपने आइकन का इंतजार करते रहे।
जैसे ही अमिताभ बच्चन घर से बाहर निकले, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने हाथ जोड़कर सबको आशीर्वाद दिया और हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया। सोशल मीडिया पर उनके घर के बाहर के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग डांस करते और 'हमारे शहंशाह को लंबी उम्र मिले' के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं।फैंस का अटूट प्यार, कोई करवाता है हवन, कोई रखता है व्रत। अमिताभ बच्चन के फैंस का समर्पण वाकई मिसाल है। हर साल की तरह इस बार भी कई फैन क्लबों ने उनके लंबी उम्र की कामना के लिए हवन और पूजा करवाई। कुछ लोगों ने तो व्रत रखकर बिग बी की सलामती की दुआ मांगी। याद दिला दें, जब 1982 में फिल्म 'कुली' के सेट पर अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल हो गए थे, तो देशभर में लोगों ने मंदिरों में हवन, पूजा और दुआएं की थीं। उस वक्त पूरा देश उनके ठीक होने के लिए एकजुट हुआ था।
करियर के उतार-चढ़ाव और 'फीनिक्स' जैसी वापसी
अमिताभ बच्चन का फिल्मी सफर भी किसी प्रेरणादायक कहानी से कम नहीं। उन्होंने 27 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा, और 'जंजीर', 'दीवार', 'शोले', 'कालापत्थर' जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में 'एंग्री यंग मैन' का दौर शुरू किया। लेकिन सफर हमेशा आसान नहीं था। 90 के दशक में उनकी प्रोडक्शन कंपनी एबीसीएल के डूबने से वह कर्ज में डूब गए और आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी। उन्होंने छोटे पर्दे पर 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ धमाकेदार वापसी की, जिसने न सिर्फ उनकी किस्मत बदल दी, बल्कि टीवी इतिहास में भी नई इबारत लिख दी। इसके बाद 'ब्लैक', 'पा', 'पीकू', '102 नॉट आउट', 'उचाई' जैसी फिल्मों से उन्होंने यह साबित किया कि उम्र महज एक संख्या है।
आज, 83 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मों, टीवी और विज्ञापनों में सक्रिय हैं। आने वाले महीनों में वह 'कालियां', 'हाईवे मैन' और 'तलवार 2' जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने कहा था, 'मैं आज भी हर सुबह सेट पर वही जुनून लेकर जाता हूं, जो पहली फिल्म के वक्त था। दर्शकों का प्यार ही मुझे जिंदा रखता है।' और शायद यही वजह है कि हर साल उनके जन्मदिन पर 'जलसा' के बाहर उमड़ने वाला जनसैलाब यह बताने के लिए काफी है कि, अमिताभ बच्चन सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि भारत की भावनाओं का हिस्सा हैं।