हैवान का हिस्सा बनीं सैयामी खेर, फिल्म में अहम किरदार निभाएंगी
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'हैवान' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों केरल के खूबसूरत शहर कोच्चि में चल रही है। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन कर रहे हैं, जिन्हें 'भूल भुलैया', 'हेरा फेरी' और 'हंगामा' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए याद किया जाता है।
फिल्म के कास्ट को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में श्रिया पिलगांवकर की एंट्री के बाद अब सैयामी खेर भी इस बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गई हैं। वह फिल्म में एक अहम किरदार निभाने वाली हैं। सेट से सामने आई तस्वीर में सैयामी को सैफ अली खान, प्रियदर्शन और अन्य क्रू मेंबर्स के साथ देखा जा सकता है। तस्वीर ने सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह और भी बढ़ा दिया है।
सैयामी ने अपनी शूटिंग का पहला शेड्यूल शुरू कर दिया है और वह इस मौके को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि प्रियदर्शन जैसे अनुभवी डायरेक्टर और अक्षय–सैफ जैसे दमदार एक्टर्स के साथ काम करना उनके लिए एक बड़ा मौका है। फिल्म की कहानी को लेकर मेकर्स ने अभी तक ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है,