अक्षय कुमार और सैफ अली खान की हैवान की शूटिंग शुरू
90 के दशक में अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही थी। इस दौरान दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'तू चोर मैं सिपाही', 'दिल्लगी' और 'आरजू' जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके बाद लंबे अंतराल के बाद साल 2008 में दोनों टशन में एक बार फिर साथ नज़र आए थे।
अक्षय कुमार और सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हैवान' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की शूटिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है। इसी मौके पर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हाथ में 'हैवान' नाम लिखा क्लैपबोर्ड थामे नजर आ रहे हैं।
फैन्स लंबे समय बाद अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में दोनों सितारे शूटिंग शुरू करने को लेकर काफी जोश में नजर आए। वहीं अक्षय कुमार की दूसरी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' भी रिलीज़ के लिए तैयार है।