बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी, वरुण धवन ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका
वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी नवोदित अभिनेत्री मेधा राणा के साथ बनी है, जो इस प्रोजेक्ट के जरिए बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं। वरुण और मेधा ने फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।
वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अभिनेत्री मेधा राणा के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में नजर आ रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर में दोनों कलाकारों का चेहरा साफ़ नहीं दिख रहा, लेकिन वे श्रद्धा भाव से हाथ जोड़कर दर्शन करते दिखाई दे रहे हैं।