निर्देशक आदित्य धर की आने वाली फिल्म में अभिनेता संजय दत्त मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसी बीच आदित्य धर और उनकी पत्नी यामी गौतम अपने बेटे वेदविद के साथ अमृतसर की स्वर्ण मंदिर पहुंचे। उनके साथ अभिनेता संजय दत्त भी थे। स्वर्ण मंदिर परिसर में इन तीनाें काे एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने पहुंची यामी गौतम के सिर पर सफेद दुपट्टा था और आदित्य ने शॉल ओढ़ा हुआ है। उनके साथ संजय दत्त भी कूल लुक में नजर आ रहे हैं। इन तीनों का फोटो अब वायरल हो रहा है। स्वर्ण मंदिर में जाने से पहले संजय दत्त ने पंजाब के मंत्री कुलदीप धालीवाल से भी मुलाकात की थी। अभी कुछ दिन पहले आदित्य धर ने रणवीर सिंह के साथ मंदिर में दर्शन किये थे। रणवीर ने भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। दरअसल, अभिनेता रणवीर सिंह और संजय दत्त निर्देशक आदित्य धर की एक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। इसमें आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी दिखेंगे। यह फिल्म भारतीय खुफिया एजेंसी 'रॉ' के इतिहास की किताबों की कुछ आश्चर्यजनक घटनाओं पर आधारित है।

बड़ी खबर