करवा चौथ के लिए बेस्ट हैं ये सिल्क साड़ियां, पति से लेकर पड़ोसन तक करेंगी तारीफ
कांजीवरम सिल्क साड़ी में आपको बेहद खूबसूरत गोल्डन कलर
की थ्रेड वर्क की हाथों की कारीगरी वाली साड़ी देखने को मिल जाएगी। इस तरह
की असल साड़ियां आपको काफी ज्यादा दामों में मिलेगी। वहीं आप इस तरह की साड़ी
में रेड और ग्रीन के कलर कॉम्बिनेशन को चुन सकते हैं। इस तरह की साड़ी के
साथ में गोल्डन कलर की झुमकी पहन सकती हैं। बनारस की मशहूर बनारसी साड़ी देखने में काफी रॉयल लुक देने का काम करती है।
इसमें आपको अलग-अलग क्वालिटी की बनारसी डिजाइन की साड़ी देखने को मिल जाएगी।
इस तरह की साड़ी के साथ में आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
इसमें सबसे ज्यादा हॉट पिंक, गोल्डन, मैरून कलर को पसंद किया जाता है।