साड़ी एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहती है और इसे सबसे ज्यादा हम किसी खास मौके पर ही पहनना पसंद करते हैं। बदलते फैशन के दौर में आज भी सिल्क साड़ी सबसे ज्यादा चलन में नजर आती है। वहीं देखने में यह बेहद क्लासी लुक देने का काम भी करती है।

ऐसे में करवा चौथ आने वाले है और इस मौके पर हम ज्यादातर मॉडर्न और स्टाइलिश लुक की साड़ियां पहनना पसंद करते हैं। तो आइये देखते हैं सिल्क साड़ी के कुछ बेहतरीन डिजाइंस और बताएंगे इन साड़ियों को आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-

कांजीवरम सिल्क साड़ी में आपको बेहद खूबसूरत गोल्डन कलर की थ्रेड वर्क की हाथों की कारीगरी वाली साड़ी देखने को मिल जाएगी। इस तरह की असल साड़ियां आपको काफी ज्यादा दामों में मिलेगी। वहीं आप इस तरह की साड़ी में रेड और ग्रीन के कलर कॉम्बिनेशन को चुन सकते हैं। इस तरह की साड़ी के साथ में गोल्डन कलर की झुमकी पहन सकती हैं।

बनारस की मशहूर बनारसी साड़ी देखने में काफी रॉयल लुक देने का काम करती है। इसमें आपको अलग-अलग क्वालिटी की बनारसी डिजाइन की साड़ी देखने को मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ में आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें सबसे ज्यादा हॉट पिंक, गोल्डन, मैरून कलर को पसंद किया जाता है।

बड़ी खबर