व्हाइट शर्ट एक बेहद ही वर्सेटाइल पीस है, जिसे हम सभी अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाना पसंद करते हैं। अमूमन व्हाइट शर्ट को हम सभी सिर्फ फॉर्मल लुक में पहनना पसंद करती हैं। जबकि यह एक बेहद ही वर्सेटाइल पीस है और इसलिए इसे केजुअल से लेकर पार्टी वियर या फिर रोमांटिक डिनर डेट पर भी स्टाइल किया जा सकता है। बस जरूरत है कि आप अपने स्टाइआप कुछ ऐसा समझिए कि आपके वार्डरोब में व्हाइट शर्ट एक खाली कैनवास की तरह है, जिसमें आप किसी भी तरह का रंग भर सकती हैं और उसकी मदद से किसी भी तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं।


मसलन, अगर आप व्हाइट शर्ट के साथ अपनी फेवरिट जींस पेयर करती हैं तो आपको केजुअल रिलैक्स्ड लुक मिलता है। वहीं, फॉर्मल लुक में आप उसी व्हाइट शर्ट को ब्लैक कलर की स्लीक पेंसिल स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। इस तरह आपके पास ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको अलग-अलग ओकेजन के लिए व्हाइट शर्ट अगर आप व्हाइट शर्ट को कैजुअल डे आउट लुक में कैरी करना चाहती हैं


 तो ऐसे में उसे हाई-वेस्ट जींस या डेनिम शॉर्ट्स के साथ पेयर करना अच्छा रहता है। डे आउट लुक में एक स्टाइलिश और ट्रेंडी टच के लिए आप इसके साथ स्टेटमेंट बेल्ट और चंकी स्नीकर्स कैरी करें। इस लुक में डेनिम जैकेट भी काफी अच्छी लगती है।

 साथ ही, आप क्रॉसबॉडी बैग या ट्रेंडी बैकपैक को भी पेयर कर सकते हैं।को स्टाइल करने के अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-लिंग गेम को थोड़ा अप करें और अलग-अलग तरह के बॉटम्स से लेकर एक्सेसरीज के आपको शायद पता ना हो, लेकिन आप अपनी व्हाइट शर्ट का डेट नाइट लुक में भी कैरी कर सकती हैं 


और बेहद ही स्टनिंग लुक पा सकती है। इसके लिए आप अपनी सफ़ेद शर्ट को हाई-वेस्ट स्कर्ट जैसे प्लीटेड या ए-लाइन स्कर्ट के साथ पेयर करें। अपने लुक को थोड़ा ट्रेंडी बनाने के लिए आप फ्रंट से नॉट बांधना ना भूलें। वहीं, बोल्ड इयररिंग्स और स्टेटमेंट क्लच के साथ आप अपने लुक को कंप्लीट करें। फुटवियर में आप स्ट्रैपी हील्स या एलिगेंट फ़्लैट्स को स्टाइल कर सकती हैं।साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल हो जाएं।

बड़ी खबर