वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे हम अपने लुक को कई तरह से स्टाइल करते हैं। आजकल बदलते फैशन के दौर में सेलिब्रिटीज के पहनें हुए स्टाइलिश कपड़े हम अपने लिए री-क्रिएट करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में हालही में चर्चा में आईं शालिनी पासी के स्टाइलिश लुक्स सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।

किसी भी तरह के गाउन को आकर्षक बनाने के लिए आपको अपने फैशन टेस्ट का खासतौर से ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। तो आइये देखते हैं शालिनी पासी के स्टाइलिश गाउन डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन गाउन को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-

आजकल मार्केट में साड़ी स्टाइल गाउन को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। ऐसे में आप भी अपनी पुरानी सिल्क साड़ी की मदद लेकर इस तरह का स्टाइलिश गाउन सिलवा सकती हैं। इस खूबसूरत गाउन को डिजाइनर प्रणव बैद्य ने डिजाइन किया है। लुक में मॉडर्न टच देने के लिए कमर पर स्टाइलिश डिजाइनर बेल्ट को स्टाइल किया गया है। आप चाहें तो कॉर्सेट को स्टाइल कर सकती हैं।

बदलते फैशन के दौर में आजकल फ्रिल पैटर्न को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में आप पतली है और अपने बॉडी शेप को डिफाइन करना चाहती हैं तो इस तरह के बॉडी कॉन लुक वाले फ्रिल गाउन को स्टाइल कर सकती हैं। इंगेजमेंट लुक के लिए प्रिंसेस स्टाइल गाउन ढूंढ रही हैं तो इस तरीके के डिजाइनर गाउन में आपको काफी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

बड़ी खबर