करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास दिन होता है। इस दिन हम अलग-अलग
डिजाइन के कपड़ों को वियर करना पसंद करते हैं। इसके साथ पहनने के लिए
ज्वेलरी भी अलग डिजाइन की खरीदते हैं। लेकिन जब पैरों की बात आती है, तो हम
हमेशा सिंपल लेने की कोशिश करते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा एक्सेसरीज
पैरों में पहनने के बाद हमें अच्छा नहीं आप पैरों में पहनने के लिए कमल के डिजाइन वाली बिछिया (Lotus Toe Ring) को
खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको खिले हुए कम का डिजाइन मिलेगा। अगर
आपकी उंगलियां चौड़ी हैं, तो ये पहनने के बाद अच्छा लगेगा। इसे आप चांदी
वाली या आर्टिफिशियल दोनों तरह के बिछिया डिजाइन में खरीद सकती हैं।लगता है। लेकिन करवा चौथ का मौका
आपके पैरों की उंगलियां अगर छोटी और पतली हैं,
तो ऐसे में आप करवा चौथ पर
पहनने के लिए स्टार डिजाइन वाली बिछिया को ले सकती हैं। इस तरह की बिछिया
आपको आर्टिफिशियल भी मिल जाएंगी। साथ ही, आप चाहें तो चांदी में भी ले सकती
हैं। ये आगे से दबाने वाली होंगी तो इसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकती
हैं।खास होता है, तो ऐसे में अगर आपको बड़े बिछिया पहनना पसंद है, तो इसके लिए आप इस बॉक्स डिजाइन को
खरीद सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाले बिछिया पहनने के बाद अच्छे लगते हैं।
इसमें आपको सिंगल डिजाइन वाले बिछिया के साथ-साथ मल्टी कलर डिजाइन में भी
बिछिया मिल जाएंगे। जिसे वियर करके आप अपने पैरों की खूबसूरती को दोगुना कर
सकती हैं। यह आपको चांदी की भी बिछिया तभी अच्छी लगती है, जब आप इसे अपने पैर की उंगली के हिसाब से खरीदते
हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके पैर सुंदर लगते हैं। अगर आपके पैरों की
उंगली लंबी है, तो इसके लिए आप गोल डिजाइन वाली बिछिया को वियर कर सकती
हैं। इसमें आपको गोल डिजाइन के साथ-साथ स्पाइरल डिजाइन मिल जाएगा, जो पहनने
के बाद अच्छा लगेगा।
मार्केट में इस तरह की बिछिया आपको सिल्वर के साथ-साथ
आपको ऑक्सीडाइज्ड में भी ऐसा बिछिया डिजाइन मिल जाएगा। यह आपके पैरों में पहनने के बाद अच्छे लगेंगे।बाजार में मिल जाएंगी। साथ ही, आप चाहें तो
आर्टिफिशियल डिजाइन में भी ले सकती हैं। दोनों ही पैरों में पहनने के बाद
अच्छी लगेंगी।महिलाएं एक्सेसरीज को वियर कर लेती हैं