महिलाएं किसी भी पार्टी में जाने से पहले खुद को सुंदर बनाने के लिए यूनिक ऑउटफिट, ज्वेलरी, हेयर स्टाइल और मेकअप का सलेक्शन करती है। इसके अलावा एक और जरूरी चीज होती है, जिसके बिना चेहरे का लुक अधूरा सा लगता है। उस चीज का नाम है लिपस्टिक शेड। जी हां यदि हम पार्टी में जाने के लिए पूरी तरह रेडी हों और फेस पर लिपस्टिक न लगी हो तो मार्केट में आज हजारों तरह के ब्रांड्स के लिपस्टिक शेड्स बिक रहे हैं। जैसे डार्क, लाइट से लेकर न्यूड लिपस्टिक शेड्स।

 जिसको हर कोई अपनी पसंद और स्किन टोन के हिसाब से खरीदता है। अधिकतर लोग ऑफिस में न्यूड शेड और पार्टीज में डार्क शेड्स लगाते हैं, लेकिन कुछ लिपस्टिक शेड्स ऐसे होते हैं, जिन्हें आप हर मौके पर ट्राई कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ लिपस्टिक शेड्स दिखाने जा रहे हैं, जो आजकल काफी फैशन में चल रहे हैं।लुक कंप्लीट नहीं लगता है। ऐसे में अपना लुक इन्हेंस करने के लिए हमें परफेक्ट लिब्रिक रेड लिपस्टिक शेड ऐसा होता है। 

जिसको मैरिड और अनमैरिड गर्ल्स दोनों लगा सकती हैं। यह शेड ज्यादा ब्राइट नहीं होने की वजह से आप इसको डे नाइट दोनों तरह के फंक्शन में लगा सकती हैं। यह शेड एथनिक और वेस्टर्न दोनों ऑउटफिट के संग जंचता है। आपको इसका मेट और ग्लॉसी दोनों शेड आसानी से सभी ब्रेंड्स में मिल जाएगा।पस्टिक शेड का भी चुनाव लिपस्टिक में वाइन शेड भी इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है। इस शेड को आप किसी भी तरह के पार्टीज में लगा सकती हैं। 

 और डार्क स्किन टोन दोनों पर ये शेड काफी स्मार्ट लुक देता है। इसको भी आप अपने हर तरह के इंडियन और वेस्टर्न ड्रेस के साथ पेयर अप कर सकती हैं। इस शेड में आपको लाइट से लेकर डार्क के साथ मेट और ग्लॉसी हर तरह के यंग गर्ल्स इस तरह के न्यूड शेड काफी फॉलो करती हैं। आप इस तरह के शेड को ऑफिस से लेकर कॉलेज के अलावा पार्टीज में भी पेयर कर सकती हैं। वैसे आजकल न्यूड शेड काफी फैशन में चल रहे हैं। यहां तक ब्राइडल भी आजकल न्यूड शेड प्रेफर कर रही हैं। आपको ब्राउन लिपस्टिक शेड में कई तरह के शेड्स मिल जाएंगे।शेड्स मिल जाएंगे।करना चाहिए।

बड़ी खबर