फतेहाबाद,। आस्ट्रेलिया का वर्क वीजा लगवाकर विदेश भेजने के नाम पर भूना के एक युवक से 17 लाख रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। इस बारे पीडि़त युवक के परिजनों द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। गुरुवार काे पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भूना पुलिस को दी शिकायत में गांव रहनखेड़ी निवासी हरपाल सिंह ने कहा है कि उसके भाई निर्मल सिंह की वर्ष 2008 में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उसके लडक़े हरपाल के पास ही रहते है। हरपाल ने कहा कि उसका भतीजा गुरपेज सिंह ऑस्ट्रेलिया जाना चाहता था। इसको लेकर उसके अपने मामा जसपाल सिंह निवासी आहलूपुर, सरदूलगढ़ से बात की तो उसने बताया कि मनजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी बोधगिलवाली जिला अमृतसर के बारे में बताया। इसके बाद मलजीत सिंह जून 2023 में उनसे फतेहाबाद मिलने आया और कहा कि गुरपेज सिंह को आस्ट्रेलिया वर्क वीजा पर भेज देगा जिस पर 17 लाख खर्च होंगे।

मनजीत पर विश्वास करके उसने 8 लाख रुपये उसे दे दिए। इसके बाद अप्रैल 2024 में मनजीत ने कहा कि गुरपेज सिंह का वीजा आ गया है वह बकाया 9 लाख रुपये ट्रांसफर कर दे। इस पर उसने कुल 17 लाख रुपये आरोपी और उसके पार्टनर को ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद मनजीत उन्हें 1-2 दिन में विदेश भेजने का आश्वासन देता रहा और अब उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। जब उन्होंने मनजीत के बारे में पता किया तो उन्हें जानकारी मिली कि मनजीत व उसके साथी विदेश भेजने का झांसा देकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने मनजीत व उसके दो पार्टनरों रणजीत सिंह व बिजेन्द्र सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बड़ी खबर