फतेहाबाद : राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए 20 दिसंबर तक मांगे आवेदन
फतेहाबाद महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा विभिन्न
क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय
महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों के लिए
महिलाएं जिला स्तर पर लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित जिला कार्यक्रम
अधिकारी के कार्यालय में अपना आवेदन 20 दिसंबर तक दे सकती हैं।
प्राप्त
आवेदनों को जिला स्तरीय कमेटी विस्तृत रिपोर्ट के साथ 27 दिसंबर तक
मुख्यालय को भेजेगी। सोमवार को उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि पुरस्कार
देने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली
महिलाओं को पहचान/मान्यता देना है, ताकि वे भारतीय महिलाओं की भावी पीढ़ी
के लिए रोल मॉडल बन सकें। यह भारतीय समाज में और उनके संबंधित क्षेत्रों
में महिलाओं की बहुमुखी भूमिका को स्वीकार करने और प्रोत्साहित करने के लिए
समाज की मानसिकता को बदलने में भी एक लंबा सफर तय करेगा।
उपायुक्त ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हरियाणा राज्य
स्तरीय महिला पुरस्कार में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक
लाख 50 हजार रुपये, कल्पना चावला शौर्य व बहन शन्नो देवी पंचायती राज के
लिए एक लाख रुपये, लाइफ-टाइम अचीवर्स अवार्ड के लिए 51 हजार रुपये व
प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इसी प्रकार से एएनएम/नर्स/महिला एमपीडब्ल्यू,
महिला खिलाड़ी, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला उद्यमी तथा
साक्षर महिला समूह को 21-21 हजार रुपये की राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र
दिए जाएंगे।