फतेहाबाद। फसलों के अवशेष जलाने वाले किसानों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जा रही है। ऐसे में एक मामले में भूना पुलिस ने दो किसानों के खिलाफ पराली जलाने पर केस दर्ज किया है। इस बारे पुलिस को दी शिकायत में कृषि विकास अधिकारी भूना कार्यालय से एग्रीकल्चर सुपरवाइजर प्रीति ने कहा है कि उपमंडलाधीश द्वारा धान कआई उपरांत बचे हुए अवशेष जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है।

गत दिवस हरसेक द्वारा उन्हें जीपीएस लोकेशन भेजी गई, जिसमें किसानों द्वारा पराली जलाने की सूचना थी। इस सूचना के बाद कृषि विभाग की टीम जिसमें कृषि विकासअधिकार, बीटीएम, एटीएम, एग्रीकल्चर सुपरवाइजर, पटवारी, ग्राम सचिव, सरपंच व नंबरदार शामिल थे, ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान टीम ने पाया कि किसान सुभाष पुत्र निहाला निवासी गांव खैरी ने तथा किसान सत्यवान पुत्र निहाला निवासी उकलाना ने यहां अपने खेत में कुल 23 कनाल 15 मरले में फसलों के अवशेष जला रखे थे। इस पर कृषि विभाग की टीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों किसानों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बड़ी खबर