हिसार में हुड़दंग करने से रोका तो सब इंस्पेक्टर को उतारा मौत के घाट शहर क्षेत्र के ढ़ाणी श्यामलाल में आरोपियों ने की वारदात
हिसार, । रेंज के एडीजीपी कार्यालय की शिकायत ब्रांच में कार्यरत
सब इंस्पेक्टर रमेश की कुछ लोगों ने घर पर हमला करके हत्या कर दी। सब इंस्पेक्टर ने
अपने घर के सामने हुड़दंग करने का विरोध किया था। इसके बाद कुछ लोग एकत्रित होकर आए
और रमेश के घर पर हमला करते हुए उसे ईंट व डंडे मारकर मौत के घाट उतार दिया। लगभग
57 वर्षीय सब इंस्पेक्टर रमेश की जनवरी में रिटायरमेंट होनी थी।
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात लगभग 11.30 बजे एक आरोपी रमेश के आवास
के पास शहर की ढाणी श्यामलाल में हुड़दंग कर रहा था। रमेश ने इसका विरोध करते हुए उसे
रोका और ऐसा न करने को कहा। इसके बाद आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ आया और यह वारदात
कर डाली। आरोपी मौके पर कार व दो दोपहिया वाहन छोड़कर भाग गए। घटना के बाद पुलिस अधिकारी
मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।
नई सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज राजबाला ने बताया कि परिजनों के बयान पर शिकायत
दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा जा रही है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और
शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया गया है। आरोपियों की तलाश करने के
लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं।
बताया जा रहा है कि एडीजीपी ऑफिस में लगभग 10 साल से तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश
कुमार ढाणी श्यामलाल की गली नंबर-3 में परिवार के साथ रहते थे। सब इंस्पेक्टर रमेश
लंबे समय से पुलिस विभाग में तैनात थे। परिवार के कई अन्य लोग भी पुलिस विभाग में कार्यरत
हैं।
बताया जा रहा है कि रात 10:30 बजे कुछ युवक हुड़दंग और गाली गलौज कर रहे थे। शोर
शराबा होने पर सब इंस्पेक्टर रमेश घर से बाहर निकले। उन्होंने युवकों को हुड़दंग करने
से रोका। उस समय तो युवक चल गए। लगभग एक घंटे बाद कई युवक कार व दोपहिया वाहनों पर
आए। उन्होंने रमेश के घर के सामने गाली गलौज करना शुरू कर दिया।
रमेश ने उन्हें रोका
तो उन्होंने डंडों व ईंटों से हमला कर दिया। रमेश घायल होकर गिर गए। चीख पुकार सुनकर
परिवार के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और हमलावरों का पीछा किया, लेकिन वे भागने में
कामयाब हो गए। बुरी तरह से घायल रमेश को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों
ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।















