जींद : सरकारी कर्मचारी का भेजा गैस बिल भरने का मैसेज, क्लिक किया ताे खाते से उड़े एक लाख
जींद, जींद के गांव छातर निवासी उपभोक्ता मंत्रालय कर्मचारी
को मोबाइल पर गैस का बिल भरने का मैसेज आया। इस पर क्लिक करते ही उसके
बैंक खाते से एक लाख रुपये कट गए। साइबर थाना पुलिस ने रविवार देर रात
अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
साइबर थाना पुलिस
को दी शिकायत में उचाना क्षेत्र के गांव छात्तर निवासी जोगेंद्र ने बताया
कि वह उपभोक्ता मत्रालय दिल्ली में नौकरी करता है। फिलहाल वह दिल्ली में ही
हनुमान नगर में रहता है। वहां पर उसने आइजीएल गैस पाइपलाइन का कनेक्शन
लिया हुआ है। हर माह इसका बिल आइजीएल कंपनी द्वारा भेजे गए लिंक के जरिये
ही भुगतान करता है। 15 तारीख को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप लिंक प्राप्त
हुआ। यह मैसेज बिल्कुल वैसा ही था, जिस तरह आइजीएल कंपनी से आता है। उसके
कुछ देर बार काल आई और कहा कि गैस का बिल अपडेट कर लें। उसने मोबाइल फोन पर
भेजे गए लिंक पर क्लिक किया।
इसके बाद फोन पे पर जाकर बैलेंस चेक
किया तो उसके खाते से 95 हजार एक बार, पांच हजार रुपये दूसरी बार कट गए।
उसके बाद उसका फोन हैंग हो गया और उसने काम करना बंद कर दिया। उसने तुरंत
मोबाइल स्विच आफ कर के इसकी सिम बाहर निकाल दी। कुछ देर बाद दोबारा से
मोबाइल फोन प्रयोग किया। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी
समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि जिले में साइबर
क्राइम बढ़ता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में 20 से ज्यादा मामले साइबर
क्राइम के आ चुके हैं।