सोनीपत।

सोनीपत के तरुण कुमार को इनकम टैक्स का नोटिस मिलने के बाद

पता चला कि उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर लाखों का लेन-देन किया गया है। तरुण

ने 2017 से 2018 के बीच गुरुग्राम की टीआर साहनी ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी की थी,

जहां उनके पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज़ कंपनी ने लिए थे।

तरुण के अनुसार, कंपनी ने उनकी जानकारी के बिना उनके पैन कार्ड

को अपने बैंक खाते से लिंक कर दिया और 2018 से 2020 के बीच भारी मात्रा में वित्तीय

लेन-देन किया। जब इनकम टैक्स विभाग से नोटिस मिला, तब उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला।

गुरुग्राम की एक कंपनी ने अपने यहां नौकरी कर चुके सोनीपत के एक कर्मी का पेन कार्ड

खाते से लिंक करा करोड़ों रुपए का लेन देन कर लिया। इनकम टैक्स का नोटिस मिलने के बाद

उसने पड़ताल की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

कंपनी का बैंक खाता एसबीआई ब्रांच गोल्फ

कोर्स रोड सेक्टर 54 गुरुग्राम में है। उन्होंने बैंक से जानकारी मांगी, लेकिन बैंक

ने जानकारी देने से इंकार कर दिया।

तरुण ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की, पर कोई कार्रवाई

नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस ने कंपनी के

सीएमडी और अन्य लोगों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला गुरुग्राम पुलिस को कार्रवाई

के लिए भेजा है।

बड़ी खबर