पानीपत में साइबर ठग ने बिजली के नाम पर ठगे दो लाख रुपए
पानीपत, । पानीपत में एक युवक से साइबर ठगों ने बिजली बिल अपडेट
करने के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर
क्राइम थाने में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर 18 के रहने वाले पंकज ने बताया
कि वह रिफाइनरी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात है। उसके मोबाइल पर कॉल
आया, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी
बताते हुए कहा कि उनका बिजली बिल अपडेट नहीं हुआ है और बिल बंद होने से
पहले उन्हें 100 रुपए का रिचार्ज करना होगा, ताकि सिस्टम में अपडेट हो सके।
पीड़ित ने बताया कि उसने फोन पे ऐप से 100 रुपए का भुगतान किया।
लेकिन उसी समय उनके एसबीआई बैंक खाते से 1 लाख 93 हजार 200 रुपए निकल गए।
जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930
पर शिकायत दर्ज कराई और बाद में थाना साइबर क्राइम पानीपत पहुंचकर लिखित
शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ तहत मामला
दर्ज किया है।
थाना साइबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय ने बताया
कि पंकज की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ठग ने बिजली बिल अपडेट
करने के बहाने पीड़ित को जाल में फंसाया और उसके खाते से रुपए निकल लिए।
उन्होंने बताया कि संबंधित बैंक और फोन पे कंपनी से लेनदेन का ब्योरा मांगा
गया है। जल्द ही आरोपित की पहचान कर ली जाएगी और पीड़ित का रुपया वापस
खाते में लाया जाएगा।















