फतेहाबाद,। गांव खाराखेड़ी स्थित जम्भेश्वर मंदिर का दान पात्र तोडक़र उसमें से पैसे चोरी करते युवक को पुजारी ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

इस बारे रविवार को पुलिस को दी शिकायत में गांव खाराखेड़ी निवासी रामकुमार ने कहा है कि वह गांव में बने जम्भेश्वर मंदिर का प्रधान है। शाम को मंदिर का पुजारी प्रकाश किसी काम के लिए गांव में गया था तो पीछे से एक युवक चोरी की नीयत से मंदिर में जा घुसा।

उक्त युवक मंदिर के दान पात्र का लॉक तोडक़र उसमें से पैसा निकाल रहा था तो उसी समय पुजारी मौके पर पहुंच गया और उसने युवक को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद पुजारी ने उसे इस बारे सूचना दी।

सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अमन उर्फ अमनी पुत्र लक्ष्मण दास निवासी मढ़ बताया। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बड़ी खबर