फतेहाबाद से लाखों के चावल लेकर गायब हुआ ट्रक चालक राजस्थान से गिरफ्तार
फतेहाबाद। टोहाना पुलिस ने लाखों के माल का गबन करने के मामले
में कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक चालक को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार
कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान बुधराम पुत्र अम्बाराम निवासी जिला
जोधपुर के रूप में हुई है। आरोपी को गुरुवार काे अदालत में पेश कर पुलिस
रिमांड पर लिया गया है। इस बारे जानकारी देते हुए थाना शहर टोहाना के
प्रभारी प्रहलाद सिंह ने कहा कि इस बारे पुलिस ने 30 सितंबर को कैथल निवासी
जितेन्द्र कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था।
शिकायतकर्ता के
अनुसार छह सितंबर को उसने एक ट्रक में पंजाब राइस लैंड एग्रो फूड्स लि. का
820 बैग चावल लोड किया था, जिसकी कीमत करीब 27 लाख रुपये थी। ट्रक चालक का
नाम बुधाराम पुत्र अम्बा राम निवासी 12 मील की ढाणी, केरू, जिला जोधपुर है।
उसने औलख इंटरप्राइजिज टोहाना से इस गाड़ी को गांधीधाम गुजरात के लिए लोड
करवाकर भेजा था लेकिन आज तक गाड़ी चालक लोड किए गए चावलों को लेकर गांधी
धाम नहीं पहुंचा है। उसने आरोप लगाया था कि ट्रक चालक ने उसके साथ धोखाधड़ी
करते हुए माल चोरी कर इसका गबन कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने केस
दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी। जांच अधिकारी एसएचओ प्रहलाद सिंह ने अहम
सुराग जुटाते हुए आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी
है।