सोनीपत: गन्नौर में युवक साइबर ठगी का शिकार, डेढ लाख गंवाए
सोनीपत
सोनीपत के गन्नौर में एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया।
जालसाजों ने उसे पैसे इन्वेस्ट कर मुनाफा कमाने का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया।
युवक ने जालसाजों के खातों में 1 लाख 57 हजार रुपये भेज दिए, लेकिन जब उसने अपने पैसे
वापस मांगे, तो ठगों ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। जब युवक को ठगी का अहसास हुआ, तो
उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित अमित कुमार, जो गन्नौर तहसील के गांव राजपुर निवासी
एक प्राइवेट नौकरी करता है। अमित ने बताया कि 3 अक्टूबर को उसे टेलीग्राम पर एक अनजान
नंबर से संदेश आया था।
संदेश भेजने वाले ने ट्रेडिंग में निवेश करने का लालच दिया।
अमित ने पहले 60 हजार रुपये, फिर 7 हजार और अंत में 90 हजार रुपये जालसाजों को भेज
दिए। इसके बाद भी ठग उसे और पैसे भेजने के लिए दबाव डालने लगे, जिससे उसे शक हुआ। जब
उसने पैसे वापस मांगे, तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद अमित ने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।