एक माह में घोषित होगा जिला अध्यक्ष : सुदेश
पश्चिम सिंहभूम, । आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा पहुंचे। परिसदन परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सुदेश ने परिसदन के सभागार में आजसू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की।
बैठक के दौरान उन्होंने जिले में पार्टी संगठन के विस्तार को लेकर सुझाव लिए और दिशा-निर्देश भी दिया। सुदेश ने कहा कि आने वाले एक माह के भीतर पश्चिमी सिंहभूम जिले में आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी।
वहीं हाल ही में हुए सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले पर उन्होंने राज्य सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने वर्तमान झारखंड सरकार (झामुमो-कांग्रेस गठबंधन) पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों पर विफल रही है।
इस मौके पर बड़ी संख्या में आजसू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।