हाईवे पर ब्रेकडाउन ट्रक में दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, चालक घायल
रामगढ़, रामगढ़ जिले की कुजू ओपी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर शनिवार की तड़के सुबह भयंकर सड़क हादसा हुआ। एनएच-33 पर पैंकी मोड़ के पास ब्रेकडाउन ट्रक में पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पैंकी मोड़ के निकट एक बारह चक्का ट्रक ब्रेक डाउन हो गया था। इसी बीच हजारीबाग की ओर से रांची जा रहे ट्रक ने खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मारी। इससे टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक केबिन में ही फंस गया।