पूर्वी सिंहभूम, । पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती रोड में रविवार की सुबह एक इंडिको कार जलती हुई अवस्था में पाई गई।

कार के अंदर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, जो पूरी तरह से जल चुका था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक की पहचान कदमा थाना क्षेत्र के विजय हेरिटेज निवासी सुनील अग्रवाल के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार और उसमें सवार व्यक्ति दोनों बुरी तरह जलकर राख हो चुके थे।

स्थानीय लोग मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं। इस संबंध में डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जांच के क्रम में पता चला कि मृतक सुनील अग्रवाल है ।

वह सुबह गैस सिलेंडर लेकर निकले थे। कार के अंदर उनकी जली हुई लाश और एक गैस सिलेंडर भी बरामद किया गया है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाकर जांच पड़ताल की जा रही है।