राहुल दुबे गैंग के दो अपराधी पिस्टल के साथ गिरफ्तार
लातेहार, । एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चंदवा थाना क्षेत्र के परसाही गांव के पास छापामारी कर पिस्तौल और बम के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में अवधेश यादव पलामू और उपेंद्र यादव लातेहार शामिल हैं। दोनों अपराधी कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गैंग के सदस्य हैं ।
शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के अपराधी टोरी रेलवे साइडिंग के पास जमा हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं ।