पश्चिम सिंहभूम,  पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त सह दंडाधिकारी चंदन कुमार ने शुक्रवार की देर रात सदर अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का विस्तृत जायज़ा लिया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके द्वारा प्राप्त चिकित्सीय सेवाओं, दवाइयों और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं पर फीडबैक भी प्राप्त किया।

निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल चाईबासा जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है, इसलिए आम जनता की इस अस्पताल से काफी अपेक्षाएँ जुड़ी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारा मुख्य उद्देश्य इन अपेक्षाओं पर खरा उतरना और चिकित्सा व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाना होना चाहिए।

उपायुक्त ने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन और चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार सुधार किया जाए, ताकि मरीजों को बेहतर और सुगम इलाज मिल सके।