Firing on Real Estate Businessman in Ulidih Create
पूर्वी सिंहभूम, उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित पांडेय कांप्लेक्स में रविवार रात फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, रियल एस्टेट कारोबारी सोनू शर्मा अपने भाई दीपक कुमार और कुछ दोस्तों के साथ कार्यालय में बैठे थे, तभी देर रात साजन ग्रुप से जुड़े लगभग 30 से 40 युवक वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है कि सभी युवक शराब के नशे में थे।
मौके पर पहुंचते ही आरोपितों ने सोनू शर्मा से कहासुनी शुरू कर दी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। विवाद के दौरान गोली चलने की बात कही जा रही है, हालांकि किसी को चोट नहीं लगी। फायरिंग की आवाज से कार्यालय परिसर में भगदड़ मच गई। घटना के बाद आरोपित तोड़फोड़ करते हुए फरार हो गए।
सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से कोई खोखा नहीं मिला, लेकिन दीवार पर गोली लगने के निशान जरूर पाए गए हैं। थाना प्रभारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल है।
वहीं, पीड़ित कारोबारी सोनू शर्मा ने साजन मिश्रा पर एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।