स्कूल के बाहर से दो छात्रा लापता, चांडिल स्टेशन से हुईं बरामद
पूर्वी सिंहभूम, । कदमा थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इंग्लिश स्कूल के बाहर से बुधवार को अचानक दो छात्राओं के लापता हो जाने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गुम हुई छात्राओं की पहचान हबीबा (11) (शास्त्री नगर, ब्लॉक नंबर-2 निवासी) और निदा (11) (धातकीडीह निवासी) के रूप में हुई है। दोनों सहेलियां एक ही कक्षा में पढ़ती हैं। वहीं जीआरपी ने जम्मूतवी ट्रेन से दो छात्राओं को चांडिल स्टेशन से बरामद कर लिया है।
सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बच्चियों के परिजनों और स्कूल प्रशासन से पूछताछ की है। साथ ही आसपास के इलाकों में खोज अभियान चलाया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि बच्चियों का कोई सुराग मिल सके।
परिजनों का कहना है कि हबीबा और निदा रोज़ाना नियमित रूप से स्कूल जाती थीं और अब तक किसी प्रकार की समस्या सामने नहीं आई थी। अचानक इस घटना से वे बेहद परेशान हैं। परिवार और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोनों छात्राओं की जल्द बरामदगी की मांग की है।
कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि बच्चियों को ढूंढने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और बेचैनी का माहौल व्याप्त है। बताया जाता है कि दोनों छात्राओं का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पर जीआरपी ने चांडिल स्टेशन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद कर लिया है। उन दोनों छात्राओं से
पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।