अवैध माइंस के पास से 350 टन कोयला जब्त
रामगढ़, । रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र में अवैध माइंस का
संचालन हो रहा था। डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी
निशांत अभिषेक ने कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की।
खनन पदाधिकारी ने रविवार को बताया कि
गोला थाना क्षेत्र के बढ़काजारा में चल रहे अवैध माइंस के पास से 350 टन
कोयला जब्त किया गया है। अवैध कोयला कारोबार को लेकर माइनिंग विभाग ने
छापेमारी की। छापेमारी में भैरवी (भेड़ा) नदी के किनारे सुरंग नुमा माइंस और
ओपेन माइंस की तर्ज पर अवैध कोयला उत्खनन हो रहा था। उत्खनन वाली जगह से
लगभग 350 टन कोयला जब्त किया गया है। साथ ही इसमें शामिल कारोबारियों के
खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा रहा है।
थाने से दो किलोमीटर दूर तस्करों ने बना दिया था सुरंग
गोला
थाना क्षेत्र से लगभग दो किलोमीटर दूर बढ़काजारा गांव में भैरवी (भेड़ा)
नदी के किनारे कोयला को अवैध तरीके से निकाला जा रहा था। कोयला तस्करों ने
वहां बड़े सुरंग बना दिए थे। साथ ही जेसीबी से कोयला निकाला जा रहा था।
डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर माइनिंग विभाग की टीम वहां पहुंची, तो
उत्खनन को देखकर दंग रह गए। कोयला चोरी करने वाले वालों के जरिये मशीन
लगाकर ओपन कास्ट माइंस का आकार देकर कोयला निकाला जा रहा था। साथ ही कई
जानलेवा सुरंग भी बनाई गई थी। खनन विभाग की टीम पहुंची तो वहां से मशीन को
हटा दिया गया और मौके से मजदूर फरार हो गए।