दुमका, । झारखंड क्रांति सेना संगठन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा करने की मांग की है। इसे लेकर संगठन ने मंगलवार को उपायुक्त के माध्यम से मांग पत्र सौंपा।

इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अमर मरांडी ने कहा कि जिस प्रकार से इस मामले में सूर्या का कथित एनकाउंटर किया गया। इससे पुलिसिया कार्रवाई संदेहास्पद प्रतीत होती है। अगर मुख्‍यमंत्री मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराना चाहते हैं, तो उन्‍हें मामले को सीबीआई को साैंप देना चाहिए। केंद्रीय महासचिव निखिल मुर्मू ने कहा कि जिस तरीके और परिस्थिति में इस कथित एनकाउंटर को गोड्डा पुलिस नेे अंजाम दिया गया वह कई सवाल और संदेह उत्पन्न कर रहा है।

उन्‍होंने कहा कि मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर राज्‍य के सभी राजनीतिक पार्टियां और जनसंगठन मांग कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इस घटना से आम लोगों का पुलिस से भरोसा टूट गया। मुुुर्मू ने कहा क‍ि विपक्ष के तीन-तीन मुख्यमंत्री भी मामले की सीबीआई से जांच की मांग कर रहे हैं।

मौके पर राजू हांसदा, अमित मुर्मू, प्रेम हांसदा, फ्रांसिस मुर्मू, अरविंद टुडू, किरण टुडू संगठन के सदस्य उपस्थित थे।