पूर्वी सिंहभूम  सोनारी क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने एक फुटबॉल खिलाड़ी को निशाना बनाया। दो नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने पिस्टल की नोक पर उन्हें डरा-धमकाकर सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

पीड़ित खिलाड़ी रामदेव सिंह ने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह सुबह टहलने के लिए सोनारी लिंक रोड पर निकले थे। सुबह करीब 6 बजे बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और पिस्टल दिखाकर धमकाया। अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन उतरवा कर ले लिया और भाग गये। प्रत्यक्षदर्शी एस.एल. दास ने बताया कि अपराधियों ने बेहद तेजी से वारदात को अंजाम दिया और चेन लेकर फरार हो गए।वे लोग भी लूट की घटना को समझ नहीं पाए।

सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी का दावा किया है।

थाना प्रभारी ने कहा कि मॉर्निंग वॉकर्स की सुरक्षा के लिए सोनारी लिंक रोड और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ाई जाएगी। वहीं, इस घटना ने एक बार फिर शहर में सुबह के समय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।