रामगढ़,  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156 वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को रामगढ़ शहर अंतर्गत थाना चौक अवस्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत सहित जिले के अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों मौजूद थे।

डीसी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सभी जिले वासियों से उनके आदर्शों को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सत्य, अहिंसा और सद्भाव का उनका संदेश आज भी हमें एक बेहतर समाज की ओर प्रेरित करता है।