विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित की जाए : राज्यपाल
रांची,। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शुक्रवार को
राज भवन में राज्य के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से मुलाकात
की और उच्च शिक्षा की स्थिति पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने स्पष्ट
निर्देश दिया कि विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण
शिक्षा प्रदान की जाए और सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए।
राज्यपाल
से मुलाकात करने वालों में कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा की कुलपति
प्रो. अंजिला गुप्ता और बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद
के कुलपति डॉ. राम कुमार सिंह शामिल थे। दोनों कुलपतियों ने राज्यपाल को
विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी दी।
राज्यपाल
ने कुलपतियों को निदेशित किया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को
गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित की जाए और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर
विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने शैक्षणिक कैलेंडर के अनुपालन एवं सत्र को
नियमितीकरण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय टीम भावना के साथ
कार्य करे तथा शोध के स्तर में सतत सुधार लाए। उन्होंने यह भी कहा कि
विश्वविद्यालय ऐसा कार्य करे, जिससे उसकी सभी क्षेत्रों में सकारात्मक छवि
स्थापित हो।
वहीं दूसरी ओर राज्यपाल से राज भवन में लेफ्टिनेंट जनरल
पी. एस. शेखावत, पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, जीओसी, मध्य भारत एरिया ने भेंट
की तथा राज्यपाल को स्मृति चिह्न भेंट किया।