केंद्र सरकार इस बार लाए पीओके वापस : जेपी
रांची, । प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के नेता जय प्रकाश पांडेय ने केंद्र सरकार से इस बार पीओके की वापसी की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मानवता को नष्ट करने वाले आतंकी राक्षसों के अंत का समय आ चुका है। भारत सरकार और सेना आतंकियों के सफाए करने के लिए तैयार है। दुनिया के देशों को परमाणु बम बेचने वाले आतंकवादी पाकिस्तान का इस बार भारत संपूर्ण इलाज करेगा,दुनिया के अग्रणी देश अमेरिका,रूस,फ्रांस,जापान,नेपाल,
इजराइल सहित कई देश भारत के समर्थन में है।