बाहर की घटनाओं पर हुड़दंग करने वाले जायेंगे जेल : डीसी
पलामू,।रामनवमी, ईद और सरहुल को लेकर थाना स्तर पर शांति समिति
की बैठक करने के बाद शनिवार को जिलास्तर पर डालटनगंज के टाउन हॉल में बैठक
की गयी। बैठक में मुख्य रूप से जिले के उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक
रीष्मा रमेशन, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, डीडीसी शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता
कुंदन कुमार, मेदिनीनगर, छतरपुर और हुसैनाबाद के एसडीओ-एसडीपीओ, थाना
प्रभारी, बीडीओ-सीओ के अलावा रामनवमी और मुहर्रम कमिटी के जेनरल अध्यक्ष
शामिल थे।
तीनों पर्व को लेकर तमाम मामलों की समीक्षा की गयी और
कमियों को दुरूस्त करने की बात कही गयी। सुरक्षा, पेयजल, सफाई, चलंत
शौचालय, बिजली, यातायात, सड़क की मरम्मत, नगर निगम चुनाव सहित अन्य मुद्दों
पर चर्चा की गयी।
मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि प्रशासन
शांतिपूर्ण माहौल में तीनों पर्व संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें
जिलेवासियों का भी सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि पूरा शहर सीसीटीवी
कैमरे से लैस है। ड्रोन कैमरा से निगरानी की जायेगी। रोड मैपिंग की गयी है।
जुलूस वाले रूट और मुख्य सड़क की मरम्मत की जायेगी। एम्बुलेंस, अग्निशमन,
जेसीबी आदि जगह जगह रखा जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि डीजे पर
स्पेशल कंट्रोल रहेगा। भड़काउ गाने किसी कीमत पर नहीं बजाना है। हुड़दंग करने
वालों को कई स्तरों पर कार्रवाई की जायेगी। बाहर की घटनाओं पर हुड़दंग करने
वाले जेल जायेंगे ।
अखाड़ों को नया लाइसेंस देने के लिए एसओपी
बनाया जायेगा। शांति समिति का एक सप्ताह में पुनर्गठन कर लिया जायेगा। अपर
समाहर्ता कुंदन कुमार कंट्रोल रूप की मॉनिटरिंग करेंगे। उत्पाद अधीक्षक
इनलिगल शराब की बिक्री नहीं होने देंगे।
एसपी ने कहा कि रामनवमी
खत्म होने के अगले दिन तमाम धार्मिक झंडे निकाल लेंगे, ताकि किसी तरह का
ईशू न बने। अक्सर देखा जाता है कि रामनवमी समाप्त होने के कई दिनों तक झंडा
सड़क किनारे लगा रह जाता है। जुलूस के दिन बड़े मालवाहक वाहनों का परिचालन
रोका जायेगा। रूट के अनुसार थाना प्रभारी, बीडीओ और सीओ इस मामले को
देखेंगे, ताकि जाम की स्थिति न बने और आम लोगों को इससे परेशानी न हो।
एसपी
ने कहा कि निगम चुनाव होने वाला है। इसे लेकर पर्व के दौरान कोई एडवांटेज
नहीं लेंगे। चुनाव प्लानिंग के तहत पर्व में शामिल नहीं होंगे। एक अप्रैल
को सरहुल और मंगलवारी जुलूस है। इसे लेकर क्षेत्र में ध्यान देना है।