मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर में दो भाई गंभीर रूप से घायल
मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर में दो भाई गंभीर रूप से घायल
पश्चिमी सिंहभूम,
पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा-तांतनगर मुख्य मार्ग पर बरकुंडीया गांव के पास गुरुवार को देर रात मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में सेरेंगबिल गांव के दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान आमिर कुम्हार और बैजू कुम्हार के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।