चुट्टूपालू घाटी में अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा, कार को मारी टक्कर
रामगढ़, रांची- पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चुट्टूपालू घाटी में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक अनियंत्रित हाईवा ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे के बाद भाग रहे हाइवा चालक ने एक क्रेटा कार को भी अपनी चपेट में ले लिया।
4 घंटे से ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन, जाम है एनएच-33
इस घटना के बाद मृतक के परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। पुलिस परिजनों से बात कर रही है। इस दौरान एनएच-33 पिछले चार घंटे से जाम है। जाम की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। टोल प्लाजा से लेकर रामगढ़ शहर तक लंबा जाम लग गया है। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम है।
पहली दुर्घटना बनी दूसरी दुर्घटना का कारण
सैनी होटल के पास रविवार की सुबह एक ट्रक (जेएच 02 डब्ल्यू 7572) दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस ट्रक पर लदा डस्ट सड़क पर फैल गया था। रांची की तरफ से आ रहे हाइवा ने उस डस्ट से बचने के लिए गाड़ी मोड़ी और अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया।