खूंटी,। पुलिस ने शनिवार को खूंटी थाना क्षेत्र के कुदाडीह गांव के स्थित मुख्य सड़क के पास से एक किलो तैयार अफीम के साथ प्रभु सहाय तिड़ू ( 25) को गिरफ्तार किया है। प्रभु सहाय अड़की थाना क्षेत्र के ग्राम बारूटोला बनमगढ़ा का रहने वाला है।

पुलिस ने उसके पास से एक किलो तैयार अफीम, एक अपाची मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर (जेएच 10 बी 5607 )और एक काले रंग का बैग बरामद किया है।

पुलिस की ओर से रविवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी थाना क्षेत्र के कुदाडीह के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल के साथ में अफीम की बिक्री के लिए खड़ा है। सूचना पर एसपी ने एक छापेमारी टीम का गठन किया। टीम ने छापेमारी उक्त आरोपित को पकड़ लिया। छापेमारी टीम में खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण रजक, खूंटी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मोहन कुमार, खूंटी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मणिदीप, सीताराम डांगी विकास कुमार, हवलदार भागवत मांझी, आरक्षी दिनेश कुमार के अलावा एसआरबी 2 के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

बड़ी खबर