मप्र विधानसभा की कृषि विकास समिति आज चित्रकूट के भ्रमण पर
भोपाल, । मप्र विधानसभा की कृषि विकास समिति रीवा संभाग के तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को सतना जिले के चित्रकूट पहुंचेगी। अध्ययन भ्रमण के लिए पहुंच रही यह समिति आज चित्रकूट में कामतानाथ स्वामी के दर्शन एवं दीनदयाल शोध संस्थान सहित कृषि विज्ञान मझगवां का भ्रमण करेंगी।
विधानसभा की कृषि विकास समिति ग्रामोदय विश्व विद्यालय सभागार चित्रकूट में अधिकारियों की बैठक लेगी। सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि कृषि विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, जल संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, जिला विपणन अधिकारी सतना, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सतना, मत्स्य विभाग, कृषि उपज मण्डी विभाग एवं सौर ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को जानकारी सहित बैठक में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
विधानसभा की कृषि विकास समति में सभापति दिलीप सिंह परिहार सहित नरेन्द्र सिंह कुशवाह, सुशील कुमार तिवारी (इंदू भैया), सचिन बिरला, उमाकांत शर्मा, नरेन्द्र प्रजापति, संतोष बरकडे, श्रीकांत चतुर्वेदी, सचिन सुभाषचन्द्र यादव, साहब सिंह गुर्जर और भैरो सिंह बापू सदस्य के रूप में शामिल है।