भाेपाल, । देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महान आध्यात्मिक गुरु रामकृष्ण परमहंस की आज शनिवार को पुण्यतिथि है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने भी इस अवसर पर दाेनाें महान विभूतियाें काे श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी काे पुण्यतिथि पर नमन करते हुए साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपने प्रगति, जनकल्याण और लोकतंत्र की मजबूती के लिए सुशासन का अद्वितीय मार्गदर्शन दिया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क और नदी जोड़ो जैसी विभिन्न योजनाओं को नए भारत के निर्माण का आधार बनाया। आपके प्रखर विचार व राष्ट्र निर्माण को समर्पित जीवन अनंतकाल तक हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम ने आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस काे पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए कहा मां महाकाली के अनन्य भक्त, आध्यात्मिक गुरु, श्रद्धेय स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने श्रद्धा-भक्ति के साथ मानव कल्याण को प्रभु प्राप्ति का माध्यम बताकर मोक्ष का मार्ग प्रशस्त किया। तप, योग और ध्यान की त्रिवेणी उनकी आध्यात्मिक यात्रा प्रेरणा देती रहेगी।

वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी काे जयंती पर किया नमन मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने वीरांगना रानी अवंतीबाई लाेधी काे जयंती पर याद करते हुए कहा 1857 की क्रांति में मातृभू​मि के लिए समर्पित, वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की जयंती पर सादर नमन-वंदन करता हूं। पराक्रम, शौर्य और रणकौशल से आपने दमनकारी अंग्रेजी हुकूमत की नींद उड़ा दी और जन-जन को स्वतंत्रता के लिए जागृत किया। आपके ऋण से देश कभी उऋण न हो सकेगा।