मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज पन्ना जिले को देंगे 82.62 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात -छतरपुर जिले के चंद्रनगर में पांच सितारा होटल राजगढ़ पैलेस का करेंगे शुभारंभ
भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानि बुधवार को छतरपुर
जिले के चन्द्रनगर में पांच सितारा हाेटल द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस का उद्घाटन
और पन्ना जिले के शाहनगर में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और
भूमिपूजन करेंगे। चंद्रनगर के पांच सितारा लग्जरी होटल से प्रदेश सहित जिले
में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। देश के साथ ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भी
हमारी समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहर और वन्य प्राणी पर्यटन की ओर
आकर्षित होंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा राजगढ़ पैलेस के
नवीनीकरण और जीर्णोंद्धार कर उसे पांच सितारा होटल के रूप में संचालित
करने के लिए ओबेरॉय समूह को लीज पर दिया गया है। द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस
चंद्रनगर के पास मानगढ़ और मनियागढ़ की पहाड़ियों के मध्य हर-भरे वातावरण के
बीच स्थित है। बुन्देला राजवंश द्वारा निर्मित 350 साल पुराना यह महल
भारतीय स्थापत्य और पारंपरिक बुंदेलखंड की विशेषताओं का मिश्रण है। द
ओबेरॉय समूह द्वारा विकसित राजगढ़ पैलेस होटल में महलनुमा रेस्टोरेंट, भव्य
बैंक्वेट हॉल सहित 66 भव्य कक्ष उपलब्ध हैं। यह कॉर्पोरेट आयोजन,
डेस्टीनेशन वेडिंग्स, सामाजिक समारोह आदि के लिए आदर्श स्थान के रूप में
स्थापित होगा।
इसके साथ ही सीएम के आज के अन्य कार्यक्रमाें के
अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम
पंचायत शाहनगर के खेल परिसर आमा में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में शामिल
होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहाँ 82.62 करोड़ के 14 विकास कार्यों का
लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।















