रीवा में आज ग्राम स्वच्छता संबंधी कार्यशाला का आयोजन
रीवा, । मध्य प्रदेश के रीवा जिले में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला आज रविवार को होटल विन्ध्या रिट्रीट रतहरा में आयोजित की जा रही है।
इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि कार्यशाला में यूनीसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशाकार्यकर्ता तथा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंचों को ग्राम स्वच्छता के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला में प्रत्येक विकासखण्ड से 20 आंगनवाडी कार्यकर्ता, 20 आशा कार्यकर्ता तथा 10 पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिभागियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें।