नगांव (असम), । असम के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मार्गदर्शक महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की जन्मभूमि नगांव जिले में यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया प्रवेशद्वार उद्घाटित किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा कि गुवाहाटी से नगांव शहर की ओर आने वाले मार्ग तथा ऊपरी असम की ओर जाने वाले बाइपास के आरंभिक हिस्से में यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए, बीते शनिवार को मुख्यमंत्री ने इस प्रवेशद्वार का उद्घाटन किया।

यह विशेष तोरण जहां देवभूमि की ओर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों का स्वागत करेगा, वहीं नगांव के समृद्ध सांस्कृतिक पहचान का भी प्रतिनिधित्व करेगा।

मुख्यमंत्री ने इस पहल में नगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूपक शर्मा के प्रयासों की सराहना की।