प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली-एनसीआर में दो एक्सप्रेस-वे का करेंगे उद्घाटन, 2 घंटे का सफर 40 मिनट में पूरा होगा
नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में करीब 11 हजार करोड़ रुपए की दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, द्वारका एक्सप्रेस-वे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) का उद्घाटन करेंगे। दोपहर साढ़े 12 बजे दिल्ली के रोहिणी में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनसमूह को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज जिन दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उसे दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सुगम यातायात और यात्रा समय कम करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह कॉरिडोर दिल्ली को जाम से राहत देगा और 40 मिनट में आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचाएगा। इससे एनसीआर-चंडीगढ़ यात्रा आसान हो जाएगी।