मुख्यमंत्री बनते ही हेमंत सोरेन की नीयत में खोट आ गई : बाबूलाल मरांडी
रांची,। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी
ने एक बार फिर से राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने शुक्रवार को
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री बनते ही हेमंत
सोरेन की नीयत में खोट आ गई है। चुनाव से पहले बेरोकटोक मुफ्त की रेवड़ी
की तरह मंईयां सम्मान योजना की राशि बांटने वाली हेमंत सरकार अब महिलाओं से
वसूली की तैयारी कर रही है।
मरांडी ने लिखा है कि विभागों को
विशेष दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं कि येन केन प्रकारेण योजना का लाभ उठाने
वाली महिलाओं का नाम छांटकर लाभुकों की संख्या सीमित रखी जाए। उन्होंने
लिखा है कि लाभुक सत्यापन के नाम पर महिलाओं को योजना के लाभ से वंचित रखने
का प्रयास करने वाली हेमंत सरकार चुनाव के दरम्यान सभी महिलाओं को 2500
रुपये मासिक वित्तीय सहायता देने का दंभ भरती थी लेकिन सरकार बनते ही हेमंत
सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना में कई नई शर्तें थोप दीं हैं।
मरांडी
ने हेमंत सोरेन को कहा कि बिना जांच के पैसे देने वाले अधिकारियों पर
कार्रवाई हो, ना कि लाभुक महिलाओं पर। साथ ही कहा कि भाजपा महिलाओं से
मंईयां सम्मान योजना की राशि वसूली नहीं होने देगी।