अभिनेता विजय ने अपनी पार्टी टीवीके के प्रचार का त्रिची से किया आगाज
त्रिची (तमिलनाडु), । तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष और अभिनेता से नेता बने थलपति विजय ने आज तिरुचि से अपनी पार्टी
का तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के प्रचार का 'मैं आ रहा हूं' का नारा देकर आगाज कर दिया। त्रिची हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ता त्रिची ने स्वागत किया है। विजय एक जुलूस के रूप मेें अपने प्रचार वाहन पर बैठकर जनसभा के लिए रवाना हुए हैं।
टीवीके के अध्यक्ष और अभिनेता से नेता बने थलपति विजय निजी विमान से चेन्नई से त्रिची पहुंचे। उन्हें देखने के लिए हजारों कार्यकर्ता त्रिची के हवाई अड्डे पर जमा थ। बैरिकेड्स पार करने की कोशिश के दाैरान वहां हंगामा मच गया। बाद में स्थिति काे पुलिस ने संभाला।